अपराध खेल झारखण्ड राँची

वनडे मैच टिकटों की काला-बाजारी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार; सात पर केस दर्ज

नितीश मिश्रा

रांची : 30 नवंबर को होने वाले वनडे मैच के टिकटों की काला-बाजारी में शामिल गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। धुर्वा थाना क्षेत्र में जेएससीए स्टेडियम के पास स्थित समाग्रह रेस्टोरेंट में छापेमारी कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद सिंह (विधानसभा थाना क्षेत्र), प्रियांशु राज (धुर्वा बस स्टैंड के पास) और सुधीर कुमार (जेपी मार्केट, विद्यानगर) शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार जिन सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है, वे हैं—
विशाला चिक्की, जितेंद्र जायसवाल, अमित टोबो, संतोष कुमार, ऋतिक कुमार, मनीष कुमार और सुमित कुमार।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से टिकट, एक स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related posts

पिकनिक से वापस लौट रहे ऑटो को अज्ञात चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

admin

HIL 2026: अनुभव और युवा जोश के साथ मैदान में उतरेंगी HIL GC और कलिंगा लांसर्स

admin

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राँची एयरपोर्ट पहुँचे, कल बैठक में शामिल होंगे

admin

Leave a Comment