बोकारो : वेदांता ईएसएल आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने इस माह शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कुल 21 पदक जीते। जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14–17 नवंबर तक आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में अकादमी के 12 में से 9 खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 3 रजत और 13 कांस्य पदक हासिल किए। प्रमुख विजेताओं में कुलदीप महतो (4 स्वर्ण, 5 कांस्य), डोली कुमारी (1 स्वर्ण, 1 रजत), कृतिका कुमारी (1 रजत, 1 कांस्य) के साथ संदीप, चित्रांजन, मेघनाथ, निरोज और निर्मल शामिल रहे।
राष्ट्रीय स्तर पर भी अकादमी का प्रदर्शन दमदार रहा। कुलदीप महतो ने ईटानगर में आयोजित 42वीं एनटीपीसी सब-जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में 20 मीटर, टीम और मिक्स टीम में 3 स्वर्ण पदक जीते।
डिप्टी सीईओ श्री रवीश शर्मा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि ईएसएल प्रतिभाशाली युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण व अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
