नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में मनरेगा कर्मियों के मानदेय में 30% वृद्धि का निर्णय लिया गया। मंत्री ने ग्रुप, एक्सीडेंट और लाइफ इंश्योरेंस के लिए अलग प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया। ग्रेड पे सुधार को लेकर भी विभाग को शीघ्र प्रस्ताव लाने की बात कही गई।
बैठक में मनरेगा कार्यों की समीक्षा, ग्रामीण रोजगार को सशक्त बनाने, दीदी बाड़ी योजना की प्रगति और रिकॉर्ड मैन-डेज निर्माण पर चर्चा हुई। केंद्र की तकनीकी प्रणाली से मटेरियल पेमेंट में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए समन्वय से समाधान का भरोसा दिया गया। राज्य के जल-जंगल-जमीन संरक्षण और कृषि संभावनाओं को मनरेगा से मजबूत करने पर भी विचार हुआ।
