नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : बुधवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में नए लेबर कोड्स के प्रभावी क्रियान्वयन और व्यापक प्रसार हेतु 2-दिवसीय जागरूकता सत्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम 3 दिसंबर को एमटीसी, एचआरडी में शुरू हुआ और 4 दिसंबर तक चलेगा। उद्घाटन महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री एम.एफ. हक़ ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. ओंकार शर्मा और निदेशक (एचआर) श्री हर्ष नाथ मिश्र सहित प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।
निदेशक (एचआर) श्री मिश्र ने लेबर कोड्स को आधुनिक, पारदर्शी और कर्मचारी-हितैषी श्रम व्यवस्था की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। मुख्य सत्र में डॉ. शर्मा ने चारों श्रम संहिताओं को सरल भाषा व उदाहरणों के साथ समझाया, जिसे प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी बताया। लगभग 120 प्रतिभागियों ने सत्र में हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तर के साथ पहले दिन का समापन हुआ। सीसीएल आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
