नितीश मिश्रा
राँची? ख़बर आजतक) : सेल, सेट में नवंबर 2025 को गुणवत्ता माह के रूप में मनाया गया। पूरे महीने गुणवत्ता जागरूकता बढ़ाने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। 13 नवंबर को ईडी (सेट) श्रवण कुमार वर्मा ने गुणवत्ता ध्वज फहराया और कर्मचारियों को गुणवत्ता शपथ दिलाई। बुधवार को उनके अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सेटरांची के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, पुरस्कार विजेता तथा विभिन्न उपकेन्द्रों के कर्मचारी ऑनलाइन जुड़े। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार, स.प्रबंधक (व्यापार उत्कृष्टता एवं IPSS) ने किया।
ईडी (सेट) श्री वर्मा ने टीम सेट की गुणवत्ता संस्कृति की सराहना करते हुए दैनिक कार्यों में गुणवत्ता को आदत बनाने पर जोर दिया। गुणवत्ता नारा एवं ई-बैनर/ई-पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम अभय कुमार और तथागत घोष के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
