बोकारो : गांधीनगर ओपी पुलिस ने मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का पर्दाफाश किया। 02 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे 4 नंबर मोड़, अब्दुल हमीद चौक के पास सशस्त्र बल के साथ चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान करीब 3:40 बजे जारंगडीह की तरफ से दो पल्सर मोटरसाइकिल आते दिखे। रुकने का संकेत देने पर दोनों बाइक सवार तेजी से भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान सुनील दास (33), कबाड़ी गोपाल (22) और अउला आलोक राव (21) के रूप में हुई, जो सभी उड़ीसा के जाजपुर जिले के रहने वाले हैं। कागजात मांगने पर ये घबरा गए और कोई वाहन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि बाइक (संख्या OD04S-2820) आंध्रप्रदेश से चोरी की है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ये लोग बोकारो में बैंक एवं ज्वेलरी दुकानों की रैकी करते थे। साथ ही बैंक से रकम निकालकर निकलने वाले ग्राहकों से छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते थे।
अभियुक्तों ने 26 नवंबर को जरीडीह बाजार स्थित आदित्य ज्वेलर्स के थैले को झपटने की भी बात स्वीकार की। तलाशी में पुलिस ने दो पल्सर बाइक, चार मोबाइल फोन, पांच फर्जी नंबर प्लेट और एक नट खोलने वाला पाना बरामद किया।
छापामारी दल में थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, पु.अ.नि. बिल्फ्रेड लकड़ा, स.अ.नि. लक्ष्मण यादव एवं सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
