झारखण्ड राँची

निष्काम भाव से किया गया कर्म ही सच्ची पूजा : एस.के. मिश्रा

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बरियातु, रांची में देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रातःकालीन सभा में प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाते हुए कहा कि डॉ. प्रसाद का जीवन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। स्वाध्याय, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें देश का प्रथम राष्ट्रपति बनने योग्य बनाया।

विश्व दिव्यांग दिवस पर विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने गुरु नानक होम फॉर हैंडिकैप्ड चिल्ड्रन का भ्रमण किया, जहां 45 दिव्यांग बच्चे रहते हैं। विद्यार्थियों ने उनसे संवाद कर उनकी दिनचर्या और चुनौतियों को समझा। विद्यालय की संगीत टीम ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। संस्था में कई बच्चे अपने अभिभावकों के साथ वर्षों से रह रहे हैं, जिनकी संपूर्ण देखभाल संस्थान द्वारा की जाती है।

विद्यालय की ओर से बच्चों को कंबल, फल और बिस्कुट भेंट किए गए। प्राचार्य ने कहा कि बच्चों में संवेदना का विकास जरूरी है और समाज के हर वर्ग से जुड़ना चाहिए। उन्होंने संस्थान के कर्मचारियों व चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि निष्काम भाव से किया गया कर्म ही सच्ची पूजा है।

Related posts

आम आदमी पार्टी ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती, बोले डीएन सिंह ‐ डॉ अंबेडकर आप के आदर्श

admin

गोपाल पाठक ने जी ‐ 20 इंटरफेथ समिट में राष्ट्रीय शिक्षा 2020 पर दिया व्याख्यान

admin

चिन्मय विद्यालय में दो दिवसीय चिन्मय विजन प्रोग्राम कार्यशाला का शुभारंभ

admin

Leave a Comment