बोकारो: ESL स्टील लिमिटेड ने अपने बोकारो संयंत्र में सीमित परिचालन गतिविधियों के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस समझौते पर हस्ताक्षर IOCL के कार्यकारी निदेशक मनोज के. शर्मा, महाप्रबंधक अमिया कुमार बेहरा तथा ESL स्टील लिमिटेड. के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक रवीश शर्मा और मुख्य वित्तीय अधिकारी आनंद दुबे की उपस्थिति में हुए।
डिप्टी सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक रवीश शर्मा ने कहा कि यह साझेदारी संयंत्र में बेहतर, विश्वसनीय और कुशल ऊर्जा उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि LPG के स्थान पर PNG जैसे स्वच्छ और टिकाऊ ईंधन का प्रयोग न केवल परिचालन दक्षता बढ़ाएगा, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी की दिशा में भी बड़ा कदम है।
इस समझौते के साथ ऊर्जा उपलब्धता, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण में सुधार होगा तथा IOCL और ESL Steel Ltd. के बीच औद्योगिक साझेदारी और मजबूत बनेगी।
