बोकारो (ख़बर आजतक) : हरला थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी गेट नंबर-03 में 1 दिसंबर की रात बुजुर्ग दंपति महावीर साव (70) और कोश्यला देवी (65) की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। हरला थाना कांड संख्या 181/2025, धारा 103(1) बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया गया था।
एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन करते हुए 3 दिसंबर को दो आरोपियों—ओमप्रकाश कुमार उर्फ ललुआ और उसके सहयोगी रामचन्द्र कुमार उर्फ बिद्ध—को गिरफ्तार किया गया। दोनों जोशी कॉलोनी के ही निवासी हैं।
पुलिस ने उनके पास से खून लगा चाकू, खून से सनी ईंट, हत्या के समय पहने गए कपड़े और मृतक का टूटा मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया कि दंपति की चाय-पकौड़ी दुकान और ओमप्रकाश की दुकान के बीच ग्राहकों को लेकर विवाद रहता था। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और रंजिश के कारण दोनों आरोपियों ने नशे की हालत में दंपति की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
