अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में बुजुर्ग दंपति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

बोकारो (ख़बर आजतक) : हरला थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी गेट नंबर-03 में 1 दिसंबर की रात बुजुर्ग दंपति महावीर साव (70) और कोश्यला देवी (65) की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। हरला थाना कांड संख्या 181/2025, धारा 103(1) बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया गया था।
एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन करते हुए 3 दिसंबर को दो आरोपियों—ओमप्रकाश कुमार उर्फ ललुआ और उसके सहयोगी रामचन्द्र कुमार उर्फ बिद्ध—को गिरफ्तार किया गया। दोनों जोशी कॉलोनी के ही निवासी हैं।

पुलिस ने उनके पास से खून लगा चाकू, खून से सनी ईंट, हत्या के समय पहने गए कपड़े और मृतक का टूटा मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया कि दंपति की चाय-पकौड़ी दुकान और ओमप्रकाश की दुकान के बीच ग्राहकों को लेकर विवाद रहता था। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और रंजिश के कारण दोनों आरोपियों ने नशे की हालत में दंपति की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

Related posts

सरला बिरला विश्वविद्यालय में ईवाई प्लेसमेंट ड्राइव में 14 विद्यार्थियों का चयन

admin

बोकारो : तालाब में डूबने से चार की मौत, गम्हरिया में एक ही परिवार की तीन महिलाएं समेत चार की गई जान

admin

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हुसैनाबाद पुलिस और सीआरपीएफ का सघन अभियान, हथियार बरामद

admin

Leave a Comment