नितीश मिश्रा
रांची (खबर आजतक): आदिवासी, दलित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों की बकाया पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के शीघ्र भुगतान की मांग को लेकर आजसू के केंद्रीय महासचिव एवं मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के समक्ष धरना दिया।
विधायक निर्मल महतो ने कहा कि छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही लापरवाही से हजारों छात्र प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आजसू छात्र संघ इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन चला रहा है और इसी क्रम में सोमवार को राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि पिछले दो वर्षों से आदिवासी, दलित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, जिसके कारण गरीब और मजदूर परिवारों के छात्र आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कई छात्र पार्ट-टाइम नौकरी कर खर्च चलाने को मजबूर हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
उन्होंने राज्य सरकार को वित्तीय कुप्रबंधन का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हेमन्त सरकार की मइयां योजना तक धनाभाव से जूझ रही है और राज्य की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का खजाना खाली है, जिससे वित्तीय संकट साफ झलक रहा है।
विधायक महतो ने चेतावनी दी कि यदि बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान जल्द नहीं किया गया, तो आजसू का आंदोलन और तेज किया जाएगा।
