झारखण्ड राँची राजनीति

IHM रांची में सभागार व बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास

रांची: IHM रांची में सभागार सह कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर कॉलेज को छोटानागपुर स्टडीज एवं रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि मांडर के युवाओं ने हमेशा शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी क्षमता साबित की है, इसलिए उच्च शिक्षा विभाग को इस दिशा में गंभीर पहल करनी चाहिए।
पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि झारखंड की समृद्ध संस्कृति और भाषा इसकी पहचान है। IHM जैसे संस्थान अब युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग IHM की प्रगति में कोई बाधा नहीं आने देगा। कार्यक्रम में IHM प्रिंसिपल डॉ. भूपेश कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Related posts

दीपक प्रकाश ने चंपाई के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा – “मैनें खबरों में सुनी यह बात”

admin

आजसू का चंदनकियारी विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

admin

सेक्टर 3डी में जागरण और भजन-कीर्तन से माहौल हुआ भक्तिमय, रातभर झूमते रहे श्रोता

admin

Leave a Comment