झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो के शैक्षणिक उत्थान में अहम भूमिका निभा रहा सहोदया : डॉ. गंगवार

रटंत पढ़ाई से मुक्ति और कुशल युवा-पीढ़ी तैयार करना बताया एनईपी 2020 का मूल उद्देश्य

बोकारो (ख़बर आजतक) : डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के अध्यक्ष, सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का मूल उद्देश्य बच्चों को पहले से चली आ रही रटंत पढ़ाई से मुक्ति दिलाना और एक कुशल युवा पीढ़ी तैयार करना है। शनिवार दोपहर डीपीएस बोकारो में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. गंगवार ने ये बातें कहीं।

विद्यालय की मेजबानी में डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के द्वारा एमएसएमई, नीति आयोग, भारत सरकार से संबद्ध सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट (सीईडी) फाउंडेशन के तत्वावधान में स्कूल लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स- 2025 के 18वें संस्करण के दौरान आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में सहोदया बोकारो के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण शामिल रहे। इनमें अध्यक्ष डॉ गंगवार के अलावा उपाध्यक्ष एवं होलीक्रॉस चंदनकियारी की प्राचार्या सिस्टर कमला पॉल, महासचिव एवं एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, कोषाध्यक्ष एवं गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर- 5 के प्राचार्य अभिषेक कुमार, पेंटिकोस्टल असेंबली स्कूल के निदेशक डॉ. ध्रुव नारायण प्रसाद, एआरएस पब्लिक स्कूल के निदेशक राम लखन यादव तथा सहोदया के संचार प्रमुख एस. शेखर शामिल रहे। डॉ. गंगवार ने कहा कि वर्ष 2002 से सहोदया बोकारो जिले में शैैक्षणिक उत्थान की दिशा में लगातार प्रयासरत है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का समग्र विकास तथा उन्हें अधिकाधिक कौशल-आधारित शिक्षा उपलब्ध कराते हुए रोजगारोन्मुखी अवसर प्रदान करना एनईपी 2020 का मूल उद्देश्य है। विद्यार्थी रटंत विद्या की बजाय कॉन्सेप्ट समझते हुए पढ़ाई करें, तो निश्चय ही वे अच्छा करेंगे। उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा की बजाय स्कूली शिक्षा को अधिक श्रेयस्कर बताया। साथ ही, अभिभावकों द्वारा बच्चों की स्क्रीन टाइम की मॉनिटरिंग करने की भी आवश्यकता बताई। डॉ. गंगवार ने उक्त सम्मेलन को बोकारो के शैक्षणिक विकास में सहोदया का महत्वपूर्ण प्रयास व ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए इसकी सफलता के लिए सहोदया बोकारो के समस्त सहयोगी पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related posts

रोटरी क्लब चास द्वारा सावन महोत्सव “सावन की फुहार” का आयोजन, अर्चना सिंह बनी सावन क्वीन

admin

बोकारो : फरवरी माह मे होने वाले चित्रांश महासम्मेलन के लिए चास से समन्वय समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा….

admin

श्री जीण माता प्रचार समिति का सावन सिंधारा धूमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment