झारखण्ड राँची

हेडिंग : एजुकेशन टुडे नेशनल रैंकिंग्स में डीपीएस रांची देश के टॉप स्कूलों में शामिल

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : डीपीएस रांची ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। एजुकेशन टुडे की नेशनल रैंकिंग्स में विद्यालय को भारत के टॉप 20 सीबीएसई स्कूलों में 12वां, झारखंड में प्रथम और रांची में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। देशभर के 2167 स्कूलों में हुए मूल्यांकन में केवल 400 से अधिक संस्थान ही अंतिम सूची में शामिल हो सके। शैक्षणिक प्रदर्शन, शिक्षक विकास, खेल एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों सहित 15 प्रमुख मानकों पर यह रैंकिंग आधारित रही। बेंगलुरु में आयोजित समारोह में प्राचार्या डॉ. जया चौहान को यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक समर्पण को देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related posts

आर एम एच पी के बकेट व्हील रिक्लेमर मशीन का नवीनीकरण

admin

पलामू : एकौनी में बिजली करेंट के चपेट में आने से युवती का निधन,युवक घायल

admin

डीजीपी नियुक्ति मामला अब रिट याचिका के रूप में सुनेगा न्यायालय: अजय साह

admin

Leave a Comment