नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज संसद भवन में भारत रत्न, भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वे पूज्य संतों से आशीर्वाद प्राप्त कर भाव-विह्वल दिखे।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक भेदभाव, छुआछूत उन्मूलन और समानता आधारित समाज निर्माण के लिए जो दिशा दी, वह समूचे राष्ट्र के लिए प्रेरणा है। हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को चरितार्थ करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
