रांची: झारखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय ने राज्य में लंबित आपराधिक मामलों के त्वरित निपटारे हेतु व्यापक अभियान शुरू किया है। इसके तहत पाँच वरिष्ठ IPS अधिकारियों को अलग-अलग रेंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में लंबित मामलों की समीक्षा 15 दिनों के भीतर पूरी करें और FIR दर्ज होने की तिथि से 60–90 दिनों के भीतर अंतिम रिपोर्ट अदालत में जमा कराएं। यह पूरी प्रक्रिया CCTNS सिस्टम के माध्यम से डिजिटल रूप से मॉनिटर की जाएगी।
जिन अधिकारियों को दायित्व दिया गया है, उनमें IG मनोज कौशिक (रांची रेंज), DIG वाई एस रमेश (संथाल परगना एवं हजारीबाग रेंज), DIG कार्तिक एस (कोयला क्षेत्र बोकारो रेंज), DIG चंदन झा (कोल्हान रेंज) और SP एहतेशाम वकारीब (पलामू रेंज) शामिल हैं।
राज्य में पिछले एक महीने में 6,115 मामलों का निपटारा किया गया है, जबकि 48,287 से अधिक मामले अब भी लंबित हैं। अभियान की प्रगति पर शनिवार शाम ADG अभियान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय समीक्षा की जाएगी।
