झारखण्ड धनबाद राजनीति

मुनीडीह में कुड़मालि नेगाचारी देसजाड़पा संपन्न, सुदेश बोले—युवा सामाजिक पुनर्जागरण की आधारशिला

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद के मुनीडीह स्थित भाटिन हाड़ी थान में आयोजित दो दिवसीय कुड़मालि नेगाचारी देसजाड़पा महाधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में पहुंचे आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि कुड़मी समाज राजनीतिक साजिश का शिकार रहा है, इसलिए वैचारिक एकता और सामाजिक पुनर्जागरण के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि समाज की नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में जागरूक हुई है, जो सुखद संकेत है। दहेज, शराब जैसी कुरीतियों से समाज को बचाकर परंपरा को सही रूप में आगे बढ़ाने की जरूरत है।
पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने बताया कि 2004 में सुदेश महतो ने कैबिनेट से कुड़मी को एसटी दर्जा देने का प्रस्ताव पारित कराया था और आज भी समाज को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं।

Related posts

वैश्य मोर्चा का 5वाँ स्थापना दिवस संपन्न, रघुवर व बन्ना को चाँदी का ताज पहनाकर किया सम्मानित

admin

बारिश से क्षतिग्रस्त हुए नाली का पानी घरों में घुसने से परेशान है लोग, माधव लाल सिंह से लगाई गुहार

admin

रातू के हुरहूरी राज परिवार के गोपाल नाथ शाहदेव पर तिलता चौक के पास पथराव, हुए घायल

admin

Leave a Comment