नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर द्वारा चुटिया स्थित कमलू तालाब परिसर में निःशुल्क एनीमिया स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कुल 181 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की, जिनमें 35 लोग एनीमिया से ग्रसित पाए गए। सभी मरीजों को चिकित्सकों ने आवश्यक परामर्श और उपचार संबंधी जानकारी प्रदान की।
शिविर में विशेष रूप से हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और हाइपरटेंशन की निःशुल्क जांच की गई तथा सभी लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. प्रीति तिग्गा (सीएमओ, सीएसआर इंचार्ज), डॉ. अनिता होरो, डॉ. दीपाली, डॉ. आशिमा, डॉ. शिल्पी झा, डॉ. मेघा, मुन्ना कुमार सिंह, कमलेश पंडित तथा पारा-मेडिकल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ज्ञात हो कि सीसीएल जन आरोग्य केंद्र समुदाय के स्वास्थ्य, जागरूकता और कल्याण हेतु लगातार ऐसे जनसेवी कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध है।
