राँची (ख़बर आजतक) : रांची स्थित फ़िरायालाल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव 2025 को लेकर पूरे परिसर में उत्साह का माहौल है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएँ खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों में जुटे हैं। ट्रैक एवं फील्ड, टीम गेम्स और सामूहिक प्रस्तुतियों के लिए नियमित अभ्यास सत्र चल रहे हैं। शिक्षक, प्रशिक्षक और सहायक कर्मचारी आयोजन को सफल बनाने के लिए निरंतर समन्वय कर रहे हैं। दिसंबर के चौथे सप्ताह में प्रस्तावित खेल दिवस को लेकर छात्रों में खासा जोश देखा जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यह आयोजन न केवल खेल कौशल, बल्कि नेतृत्व, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देगा।
