नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : डाक विभाग की अभिनव पहल के तहत आईआईएम रांची परिसर में झारखंड राज्य के पहले जेन-Z पोस्ट ऑफिस (पोस्ट कैफे) का भव्य उद्घाटन किया गया। यह परियोजना केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की परिकल्पना पर आधारित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को आधुनिक व डिजिटल डाक सेवाओं से जोड़ना है। उद्घाटन झारखंड डाक परिमंडल के निदेशक राम विलास चौधरी, आईआईएम रांची निदेशक प्रो. दीपक श्रीवास्तव एवं शासी मंडल सदस्य ओम प्रकाश सिंघानिया द्वारा दीप प्रज्वलन व रिबन काटकर किया गया। पिन कोड 834017 के साथ यह पोस्ट कैफे आधुनिक इंटीरियर, डिजिटल सुविधाओं, क्यूआर-कोड भुगतान, स्पीड पोस्ट, पार्सल, बचत योजनाएं व ई-कॉमर्स सेवाएं उपलब्ध कराएगा। यह पहल “नए भारत के लिए नई डाक” की सोच को साकार करती है।
