झारखण्ड राँची

संत जेवियर्स कॉलेज में जेवियर उत्सव के दूसरे दिन भी छाया उत्साह

नितीश मिश्रा

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय जेवियर उत्सव के दूसरे दिन भी परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नृत्य से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने बॉलीवुड और हॉलीवुड गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। संगीत प्रतियोगिता में भावपूर्ण गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। कॉलेज परिसर में कबाड़ से जुगाड़, फेस पेंटिंग, मोनो एक्ट, कोलाज, रंगोली, हॉट सीट, शू आर्ट और थेस्पियानोवा नाटक जैसी विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पूर्व दिवस की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन आदि शक्ति बैंड की जोशीली प्रस्तुति से हुआ, जिसमें गायक विशाल जैन के गीतों पर छात्र-छात्राएं झूमते नजर आए। अगले दिन कैंपस बैंड और सादरी बैंड की प्रस्तुति होगी।

Related posts

मिथिला एकेडमी विद्यालय में छात्र परिषद का “अलंकरण” समारोह आयोजित

admin

स्वीप कार्यक्रम के तहत लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद में हैप्पी स्ट्रीट का किया गया आयोजन

admin

हजारो समर्थकों संग पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई ने थामा भाजपा का दामन, सदस्यता ग्रहण के दौरान हुए भावुक

admin

Leave a Comment