राँची : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में नेशनल एडवेंचर संस्थान, पचमढ़ी में आयोजित नेशनल एडवेंचर कैंप में सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। देशभर से आए 314 प्रतिभागियों में झारखंड के सभी 20 प्रतिनिधि इसी विद्यालय से थे। विद्यार्थियों ने ट्रेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, जिप लाइन, वैली क्रॉसिंग सहित अनेक साहसिक गतिविधियों में अनुकरणीय प्रदर्शन किया। विद्यालय को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड, स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल के 10 विद्यार्थियों का चयन अंतरराष्ट्रीय साहसिक शिविर के लिए हुआ। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया।
