रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में आवास बोर्ड की 79वीं बैठक मुख्यालय स्थित सभागार (भू-तल) में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। झारखंड उच्च न्यायालय, रांची के आदेश के आलोक में छोटा गोविंदपुर स्थित व्यवसायिक भूखंड संख्या-26 के विरुद्ध जमा राशि को ब्याज सहित वापस करने पर विचार किया गया। हरमू, रांची में संयुक्त सहभागिता योजना के तहत निर्मित सिम्फोनी अपार्टमेंट में बोर्ड के हिस्से के फ्लैटों के अंतिम हस्तांतरण (डीड निबंधन) पर भी चर्चा हुई। साथ ही इंडियन बैंक के साथ आवंटियों के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर विकसित करने हेतु एमओयू की स्वीकृति तथा आवास बोर्ड के आंतरिक ऑडिट पर निर्णय लिया गया। बैठक में प्रबंध निदेशक सूरज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
