रांची : बीआईटी मेसरा में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘आर्ट एंड साइंस ऑफ सिम्युलेटिंग कॉम्प्लेक्स सिस्टम्स : चैलेंजेस एंड ऑपर्च्युनिटीज’ के दौरान सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने वनस्पति प्रवर्धन और मानव जीवन पर उसके प्रभाव पर व्याख्यान दिया। उन्होंने पृथ्वी पर वनों की भूमिका, जलवायु परिवर्तन से उनके संबंध तथा वैज्ञानिक तरीकों से किए जा रहे मापन और शोध पर प्रकाश डाला।
प्रो. जगनाथन ने बताया कि वे भारत के पहले वैज्ञानिक हैं जिन्होंने वानस्पतिक प्रभावों का परिमाणात्मक अध्ययन किया है। दलमा अभयारण्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके शोध कार्यों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
