झारखण्ड राँची

संत जेवियर्स कॉलेज का वार्षिक दिवस समारोह संपन्न

रांची (ख़बर आजतक) : संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के वार्षिक दिवस समारोह में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कॉलेज की समृद्ध विरासत की सराहना करते हुए इसे विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र समुदाय इसकी सबसे बड़ी पूंजी है और 21वीं सदी में शिक्षक की भूमिका मार्गदर्शक व समन्वयक की होनी चाहिए, जिसकी परिकल्पना नई शिक्षा नीति भी करती है।

रांची जेसुइट सोसायटी के प्रोविंशियल फादर अजीत खेस ने बताया कि जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव रोम भेजा जा चुका है और उत्तर की प्रतीक्षा है। प्राचार्य फादर डॉ. रॉबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की उपलब्धियों, एमओयू, शोध सहयोग, 37 मेधा पुरस्कार, 54 एड-ऑन कोर्स और 14 छात्रों की जेपीएससी सफलता की जानकारी दी। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों और पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया गया।

Related posts

विशेश्वर धाम मंदिर प्रखंड कॉलोनी परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष से हुवा गुंजायमान

admin

एयरपोर्ट के सीएसआर निधि से 16 स्वास्थ्य केंद्रों को मिली स्कूटी

admin

तेतुलिया चौक के पास से सरकारी जल-नल योजना के अवैध पाइप लदे टेंपो के साथ एक गिरफ्तार

admin

Leave a Comment