नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को “कलोत्सव” के तहत कक्षा प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थियों द्वारा हस्तशिल्प एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के बच्चों ने “वेस्ट टू वंडर” यानी कबाड़ से जुगाड़ की रचनात्मक प्रस्तुति दी। कक्षा तृतीय के विद्यार्थियों ने वर्ली आर्ट, कक्षा चतुर्थ ने झारखंड की आत्मा जनजातीय कला तथा कक्षा पंचम के बच्चों ने एप्लीक वर्क और मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों द्वारा लगाए गए फूड कॉर्नर भी आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या एवं प्रधान शिक्षिका ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुमित कौर ने कहा कि कला बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अभिभावकों एवं शिक्षकों ने प्रदर्शनी की सराहना की।
