रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव हिमांशु गुप्ता, आईएएस, एवं डीपीएस रांची की प्राचार्या डॉ. जया चौहान के बीच एक सार्थक एवं संवादात्मक मुलाकात हुई। इस दौरान विद्यालयी शिक्षा के भविष्य, शिक्षण–अधिगम प्रणाली को सुदृढ़ करने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर व्यापक विमर्श किया गया।
सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने बदलते शैक्षिक परिदृश्य पर अपने विचार साझा करते हुए क्षमता-आधारित शिक्षा, अनुभवात्मक अधिगम, आलोचनात्मक चिंतन और शिक्षार्थी-केंद्रित पद्धतियों पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालयों को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक तैयार करने की प्रयोगशाला बताते हुए शिक्षण में रचनात्मकता, तकनीक और मूल्यों के समन्वय की आवश्यकता रेखांकित की।
डॉ. जया चौहान ने डीपीएस रांची की शैक्षिक दृष्टि, नवाचारों और आगामी पहलों की जानकारी देते हुए सीबीएसई के मार्गदर्शन के प्रति आभार जताया। बैठक को शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता की दिशा में महत्वपूर्ण बताया
