रांची: स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के पावन अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल गांधीनगर के छात्रों एवं शिक्षकों ने आर्य समाज रांची द्वारा आयोजित प्रभातफेरी में सहभागिता की। इस अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी, देशभक्त एवं प्रखर शिक्षाविद स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान और उनके राष्ट्रीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।
प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद का जीवन अदम्य साहस, देशभक्ति और सामाजिक उत्थान के प्रति समर्पण का प्रतीक है। वे दयानंद सरस्वती के सच्चे अनुयायी थे और उनके विचारों को व्यवहार में उतारने का कार्य किया। विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित
