रामगढ़ (ख़बर आजतक) : रामगढ़ विश्वविद्यालय में आज ‘डिजिटल युग में मानवाधिकार’ विषय पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिजिटल तकनीक के बढ़ते प्रभाव के बीच मानवाधिकारों की सुरक्षा, निजता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और साइबर अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह को विशेष बना दिया बोकारो की चर्चित समाजसेवी ज्योतिर्माय डे राणा ने, जिन्होंने अपनी स्वयं की लिखित कविता का पाठ कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उनकी भावपूर्ण कविता में डिजिटल युग में मानव संवेदनाओं, अधिकारों और जिम्मेदारियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल युग में जहां तकनीक सुविधाएं दे रही है, वहीं मानवाधिकारों के सामने नई चुनौतियां भी हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और युवा वर्ग अपने अधिकारों के प्रति सजग होगा।
