झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सोरेन ने “दिशोम गुरु शिबू सोरेन JEE-NEET कोचिंग संस्थान” का किया उद्घाटन

नितीश मिश्रा


रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी स्थित “दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान” का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा संस्थान का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब झारखंड के आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने एबिलिटी टेस्ट में मामूली अंतर से वंचित अभ्यर्थियों को पुनः अवसर देने की बात कही और शिक्षा के साथ खेल-कूद को भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन और आत्मनिर्भरता का सबसे सशक्त माध्यम है।
उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं—सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, उत्कृष्ट विद्यालय, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना और विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति—का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है।
कार्यक्रम में मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित अनेक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

बोकारो में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वोट वॉकथॉन में शामिल हुए बोकारोवासी

admin

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कांग्रेस की बनाई पिच पर खेलने को मजबूर हुई BJP’- जयराम रमेश

admin

डीपीएस बोकारो में 78वें स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

admin

Leave a Comment