आसनसोल/सिउरी: आसनसोल मंडल के अंतर्गत 22 दिसंबर 2025 को सिउरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों एवं यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा डिविजनल रेलवे अस्पताल, आसनसोल द्वारा मंडलीय चिकित्सा प्रशासन के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। शिविर में चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ, आहार विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट एवं पैरामेडिकल कर्मियों की टीम ने ईसीजी, रक्तचाप, रक्त शर्करा, बीएमआई, स्पायरोमेट्री सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें कीं तथा परामर्श के साथ दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही स्टेशन स्टाफ को आपात स्थिति से निपटने हेतु सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रतिभागियों ने पहल की सराहना करते हुए इसे कर्मचारी स्वास्थ्य और यात्री सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
