नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : डीपीएस रांची में मंगलवार को भव्य प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शनी “डिस्कवरी डेन – टर्निंग थॉटफुल क्यूरियोसिटी इंटू ब्रिलियंट क्रिएशन” का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता और नवाचार देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह (आईएएस) रहे। प्रदर्शनी का उद्घाटन उन्होंने प्राचार्या डॉ. जया चौहान के साथ किया।
नर्सरी से कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, तकनीक, सामाजिक विज्ञान, कला, साहित्य और खेल से जुड़े लगभग 1000 आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। एग्रीबॉट, एआई होलोग्राम, स्मार्ट सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण और खगोलीय मॉडल विशेष आकर्षण रहे।
मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी को अनुभवात्मक शिक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया, वहीं प्राचार्या ने इसे विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार करने वाला मंच कहा।
