झारखण्ड दुर्घटना राँची

चुटिया मेन रोड में तेज रफ्तार का कहर, नशे में चालक ने खड़ी कार को मारी टक्कर

नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : चुटिया मेन रोड में सोमवार देर रात तेज रफ्तार और नशे का कहर देखने को मिला। करीब एक बजे नशे की हालत में एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाली कार (नंबर JH-01FB-5790, वैगनआर) का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनकी कार दुकान के सामने शेड में खड़ी थी। रात में तेज आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि दूसरी कार ने टक्कर मार दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिले आरयू कुलपति एवं डीएसपीएमयू कुलपति

admin

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो की टीम शैक्षणिक यात्रा पर उड़ीसा के लिए रवाना

admin

Leave a Comment