राँची (ख़बर आजतक) : टाटा स्टील फाउंडेशन और एयर इंडिया एक्सप्रेस की संयुक्त पहल के तहत बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, राँची पर वंचित बच्चों को हवाई यात्रा का अनूठा अनुभव कराया गया। राँची एयरपोर्ट प्रबंधन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 150 बच्चों ने लगभग 40 मिनट की उड़ान भरी। अधिकांश बच्चों के लिए यह जीवन की पहली हवाई यात्रा थी।
विमानपत्तन निदेशक द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया। उड़ान के दौरान बच्चों ने विमानन क्षेत्र को नजदीक से समझा और रोमांचक अनुभव प्राप्त किया।
इस पहल का उद्देश्य बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना, उनकी सोच को विस्तार देना और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करना है, ताकि वे भविष्य में विमानन सहित विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं को पहचान सकें।
