झारखण्ड राँची

अदाणी सीमेंट फ्यूचरएक्स व सरला बिरला विश्वविद्यालय में हुआ अहम करार

नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : अदाणी सीमेंट फ्यूचरएक्स ने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। विश्वविद्यालय परिसर में हुए इस करार पर अदाणी ग्रुप (सीमेंट बिजनेस) के सीईओ विनोद बहेटी और एसबीयू के कुलपति प्रो सी. जगनाथन ने हस्ताक्षर किए। समझौता पत्र तैयार करने में आईआईसी प्रेसिडेंट प्रो संदीप कुमार और अदाणी सीमेंट के ईस्टर्न इंडिया प्रमुख कौशिक चटर्जी की अहम भूमिका रही।
इस साझेदारी का उद्देश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक वातावरण से जोड़ना, उन्हें इंटर्नशिप, तकनीकी मार्गदर्शन, नेतृत्व विकास और शोध के अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम से छात्रों को निर्माण क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। प्रो जगनाथन ने इसे विद्यार्थियों के करियर विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

Related posts

राज्य के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बना झारखण्ड राज्य का सबसे पहला सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन

admin

सीएमपीडीआई को रेयर अर्थ एलीमेंट्स गवेषण ब्लॉक का लाइसेंस

admin

महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार व प्रताड़ना की रोकथाम धनबाद पुलिस की प्राथमिकता : एसएसपी

admin

Leave a Comment