झारखण्ड बोकारो

न्यू सक्सेस सेंटर में क्रिसमस ईव का आयोजन, ज्योतिर्मय डे राणा ने बुजुर्गों संग मनाया उत्सव


चास (ख़बर आजतक) : न्यू सक्सेस सेंटर, राम नगर कॉलोनी (चास) में बुधवार की शाम क्रिसमस ईव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर केंद्र से जुड़े छात्र-छात्राओं के साथ कॉलोनी के बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में बोकारो की चर्चित समाजसेवी ज्योतिर्मय डे राणा ने बुजुर्गों और छात्रों के साथ मिलकर क्रिसमस का उत्सव मनाया।

आयोजन के दौरान केक काटा गया और क्रिसमस से जुड़े संदेश साझा किए गए। कार्यक्रम में आपसी प्रेम, भाईचारे और सेवा भावना पर विशेष जोर दिया गया। समाजसेवी ज्योतिर्मय डे राणा ने कहा कि बुजुर्गों के अनुभव और छात्रों की ऊर्जा समाज को नई दिशा देती है। दोनों पीढ़ियों का एक साथ जुड़ना सामाजिक समरसता का प्रतीक है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को यादगार बनाया।

इस अवसर पर समाजसेवी ज्योतिर्मय डे राणा ने अपनी स्वरचित कविता भी सुनाई। कविता के माध्यम से उन्होंने प्रेम, सेवा और मानवता का संदेश दिया, जिसे सुनकर बुजुर्गों और छात्रों ने तालियों के साथ सराहना की।

Related posts

टुंडी में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित, जिप सदस्य मो. इसराफिल ने थामा पार्टी का दामन

admin

सीएमपीडीआई के निदेशकद्वय ने सिपेट, राँची का किया दौरा

admin

लायंस क्लब ऑफ बोकारो द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया..

admin

Leave a Comment