Uncategorized

झारखंड पेसा नियमावली 2025 को मिली मंजूरी, जन संघर्षों की ऐतिहासिक जीत: झाजम

नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड जनाधिकार महासभा (JJM) ने राज्य कैबिनेट द्वारा ‘झारखंड पेसा नियमावली 2025’ को मंजूरी दिए जाने का स्वागत करते हुए इसे आदिवासी, मूलवासी और ग्राम सभाओं के दशकों लंबे संघर्ष की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। महासभा ने कहा कि जल-जंगल-जमीन और स्वशासन की रक्षा के लिए हजारों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के संघर्ष, जेल यात्राओं और आंदोलनों का यह प्रतिफल है।
JJM ने नियमावली निर्माण में जन-भागीदारी और संगठनों के सुझावों को शामिल करने के लिए राज्य सरकार की सराहना की। हालांकि महासभा ने स्पष्ट किया कि झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 में संशोधन के बिना यह नियमावली अधूरी रहेगी और ग्राम सभा के अधिकारों पर हस्तक्षेप की आशंका बनी रहेगी।
महासभा ने सरकार से नियमावली को तत्काल सार्वजनिक करने, व्यापक प्रचार-प्रसार, JPRA में संशोधन, कानूनों के एकीकरण और प्रभावी निगरानी तंत्र के गठन की मांग की है।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में 5 छात्र-छात्राओं का चयन

admin

स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन

admin

बोकारो ने दुर्गापुर की टीम को 6 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

admin

Leave a Comment