राँची : डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधी नगर के पूर्व छात्र सिद्धार्थ तिवारी ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में 99.92 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिद्धार्थ वर्ष 2020 बैच के छात्र रहे हैं और कक्षा 10वीं में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं।

अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास के बल पर उन्होंने देश की सबसे कठिन एमबीए प्रवेश परीक्षाओं में से एक में शानदार सफलता हासिल की। उनकी यह उपलब्धि डीएवी की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रमाण है। विद्यालय के प्राचार्य पी.के. झा ने सिद्धार्थ एवं उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। शिक्षकों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
