झारखण्ड राँची स्वास्थ

पारस एचईसी हॉस्पिटल रांची में शुरू हुई अत्याधुनिक स्पाइग्लास एंडोस्कोपी तकनीक

नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : पारस एचईसी हॉस्पिटल, रांची ने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अत्याधुनिक ‘स्पाइग्लास’ एंडोस्कोपी तकनीक की शुरुआत की है। इस तकनीक के माध्यम से अब पित्त की नली में मौजूद जटिल पत्थरों और कैंसर का सटीक इलाज रांची में ही संभव हो सकेगा।

23 दिसंबर को इस तकनीक का पहला सफल प्रयोग किया गया, जिससे मरीज को न तो बड़ी सर्जरी करानी पड़ी और न ही बाहर इलाज के लिए जाना पड़ा। डॉ. ब्रिगेडियर आलोक चंद्रा ने बताया कि इस विधि से शॉक वेव द्वारा पत्थरों को तोड़कर नली को साफ किया जाता है, वहीं कैंसर के मामलों में सटीक बायोप्सी और स्टेंटिंग संभव होती है। पारस हॉस्पिटल के फैसिलिटी निदेशक डॉ. नीतेश कुमार ने कहा कि इस पहल से झारखंड के मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी।

Related posts

कामरेड वृंदा करात ने सर गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन से की मुलाकात, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

admin

सीएमपीडीआई द्वारा निर्मित ‘‘आहारशाला’’ का शुभारंभ

admin

बिरसा मुंडा हवाई अड्डा में ‘स्वच्छ भारत सुन्दर भारत’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 28 बच्चों ने लिया भाग

admin

Leave a Comment