झारखण्ड बोकारो

बीआईवी 12 ई 1998 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह, यादें हुईं ताज़ा

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो इस्पात विद्यालय 12 ई के वर्ष 1998 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने बोकारो में दो दिवसीय मिलन समारोह का आयोजन कर पुरानी यादों को ताज़ा किया। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से पूर्ववर्ती छात्र बोकारो पहुंचे। कार्यक्रम के पहले दिन सभी प्रतिभागी सिटी पार्क में एकत्र हुए, जहां साथ बिताए स्कूल के दिनों की यादें साझा की गईं और पुराने अनुभवों पर चर्चा हुई।
दूसरे दिन सभी पूर्ववर्ती छात्र सेक्टर-12 ई पहुंचे और विद्यालय भवन में घंटों समय बिताकर बचपन और छात्र जीवन की स्मृतियों को जीवंत किया। हालांकि अब यह विद्यालय भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है, फिर भी वहां मौजूद होकर सभी भावुक नजर आए।


इसके बाद सभी कैंप-2 स्थित जायका हैपिनेस में एकत्र हुए, जहां अपने विद्यालय के दो प्रिय शिक्षक आर. शर्मा और चुनचुन मिश्रा को सम्मानित किया गया तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इस समारोह में शिव, शालिनी श्रीवास्तव, प्रियंका, पम्मी, मुन्ना कपारदार, धर्मेंद्र कपारदार, सरिता वर्मा, रूपा अधिकारी, संगीता कुमारी, राजेश मिश्रा, राजीव रंजन कुमार, उमेश, संजू हेम्ब्रम, संजू, सुनीता, कविता कुमारी, ज्योति शर्मा, स्वपन कुमार, माया हांसदा, रेखा कुमारी, युगल, शैलेंद्र और सुलोचना सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Related posts

रोटरी बोकारो ने लगाया निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

admin

जेसीआई राँची का 64वाँ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जेसी विक्रम चौधरी अध्यक्ष

admin

राजेश कश्यप,विधायक, खिजरी विधानसभा की ओर से समस्त राज्यवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment