झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में दसवीं के विद्यार्थियों के लिए खुशी के खास पल


रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल द्वारा बिरला नॉलेज सिटी, महिलोंग में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्टुडेंट मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्साह, सौहार्द और उल्लास से भरे वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए खेल भावना का परिचय दिया।
इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास झलका। खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या मनीषा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना और संतुलित व्यक्तित्व के विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में हुआ।

Related posts

इस अक्षय तृतीया देश में नहीं होने देंगे एक भी बाल विवाह : भुवन ऋभु

admin

कोनार जलाशय में मछली पकड़ते समय चतरो चट्टी के मत्स्यजीवी बाबूलाल भुइयां की मौत से शोक

admin

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, साडम नैना टांड में छात्राओं से दुर्व्यवहार का मामला: जिला शिक्षा अधीक्षक ने की जांच, कार्रवाई का भरोसा

admin

Leave a Comment