झारखण्ड लोहरदगा

लोहरदगा: बगरू माइंस पिकेट में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

मीर उबैद उल्लाह


लोहरदगा (ख़बर आजतक) : लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरू माइंस पिकेट में मंगलवार को शीतकालीन सहायता के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस अधिकारी वेदांत शंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ बगडू थाना प्रभारी दिनेश कुमार तथा बगडू के मुखिया भी मौजूद थे।


कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के जरूरतमंदों, खासकर मजदूरों और गरीब परिवारों को ठंड से राहत प्रदान करना था। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर एसडीपीओ वेदांत शंकर ने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा भी उसका अहम हिस्सा है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह पहल स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संभव हो सकी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभी ने इस मानवीय पहल के लिए प्रशासन के प्रति आभार जताया। आयोजन सामाजिक सद्भाव और सहयोग की मिसाल बना।

Related posts

बोकारो मे सडक हादसे मे बुलेट सवार होटल संचालक की मौत

admin

विराट टुसू मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री रामदास सोरेन

admin

एसबीयू में अभियंता दिवस पर विशेष कार्यक्रम

admin

Leave a Comment