राँची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत झारखंड के दूरस्थ और वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीसीएल द्वारा एक मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) एम्बुलेंस को रवाना किया गया। इसे निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने वरिष्ठ अधिकारियों, महाप्रबंधकों और कर्मियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह मोबाइल मेडिकल यूनिट अत्याधुनिक जांच सुविधाओं से लैस है, जिसमें स्तन कैंसर, टीबी (आरटी-पीसीआर), एक्स-रे, डायबिटीज, सीबीसी, हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुपिंग जैसी जांच शामिल हैं। यूनिट बोकारो जिले के गोमिया और रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के गांवों में सेवा देगी।
यह परियोजना यूनिक वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से 24 महीनों तक संचालित होगी, जिससे लगभग 37 हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
