डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक) : जयंत सिंह हत्याकांड को लेकर सर्व समाज की ओर से सेक्टर-1 स्थित जायका में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में आरोप लगाया कि विनोद खोपड़ी ने जयंत सिंह की हत्या की है और सेक्टर-6 स्थित आउट हाउस में उसका कथित टार्चर सेंटर संचालित होता रहा है। सर्व समाज ने मांग की कि उक्त अवैध अड्डे को अविलंब ध्वस्त किया जाए और दोषियों को सख्त सजा मिले।

वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन ने 15 दिनों के भीतर अड्डा ध्वस्त करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो 2 जनवरी को बोकारो स्टील प्लांट के नगर सेवा भवन के समक्ष धरना दिया जाएगा। बताया गया कि अवैध अड्डे की जमीन बीएसएल की है।
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को जयंत सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी की निशानदेही पर शव गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र स्थित जलेबिया घाटी से बरामद हुआ था। पुलिस ने मुख्य आरोपी विनोद खोपड़ी सहित अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले को लेकर बोकारो में सर्व समाज के बैनर तले आंदोलन लगातार जारी है।
