झारखण्ड राँची राजनीति

खरसावां गोलीकांड शहीदों को श्रद्धांजलि देने आजसू आयोजित करेगी सभा

नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : आजसू पार्टी की ओर से गुरुवार को खरसावां गोलीकांड स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो शामिल होकर 1 जनवरी 1948 को शहीद हुए आदिवासी–मूलवासी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उनके साथ पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर व हसन अंसारी, महासचिव हरेराम महतो, सागेन हांसदा, स्वप्न सिंह देव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।


केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि झारखंड आंदोलन काल से ही आजसू द्वारा प्रत्येक वर्ष एक जनवरी को खरसावां गोलीकांड स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती रही है। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर 1947 को खरसावां और सरायकेला का ओडिशा में विलय किया गया था, जिसके विरोध में हुए शांतिपूर्ण आंदोलन पर ओडिशा पुलिस ने गोलियां चलाईं। इस घटना को झारखंड का जलियांवाला बाग कांड कहा जाता है।

Related posts

2024 लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं, सभी तैयारी शुरू करें: रंजन कुमार

admin

बोकारो : वेदांता ईएसएल बना झारखण्ड में वनीकरण का विश्वस्तरीय तकनीक लाने वाला पहला संस्थान

admin

किशोर किशोरियों के बीच इंटरफ़ेस मीटिंग का आयोजन

admin

Leave a Comment