रांची: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिले के आठ प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आईकार्ड प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं और कार्यालयीन अनुशासन व जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सभी बीडीओ समय पर कार्यालय पहुंचें, आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रखंड कार्यालयों में बिचौलियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।
साथ ही, प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गंभीरता से समाधान करने को कहा। इस दौरान लापुंग, बुढ़मु, बुंडू, कांके, नामकुम, राहें, बेड़ो और चान्हो के बीडीओ को आईकार्ड सौंपे गए।
