रांची: पारस एचईसी हॉस्पिटल, रांची में एक वृद्ध महिला की जटिल कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह सर्जरी कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. विवेक कुमार डेविड के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसके बाद मरीज महज 24 घंटे में चलने लगीं। मरीज को गिरने से कूल्हे की हड्डी में गंभीर फ्रैक्चर हुआ था और उन्हें कई दवाइयों व धातुओं से एलर्जी भी थी, जिससे मामला और जटिल था।
सर्जरी से पहले विस्तृत जांच व एलर्जी परीक्षण के बाद विशेष हाइपोएलर्जेनिक इम्प्लांट का चयन किया गया। आधुनिक फिजियोथेरेपी और फास्ट-ट्रैक रिकवरी प्रोटोकॉल से मरीज की हालत तेजी से सुधर रही है। फैसलिटी डायरेक्टर डॉ. नीतेश कुमार ने कहा कि पारस एचईसी हॉस्पिटल झारखंड में उन्नत ऑर्थोपेडिक उपचार का भरोसेमंद केंद्र बन रहा है।
