झारखण्ड राँची राजनीति

खूंटी में आवश्यक बैठक, नगर निकाय चुनाव पर सरकार को घेरा


राँची : जिला कार्यालय खूंटी में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निकाय चुनाव, वीजी-राम-जी योजना और पेसा कानून जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार जान-बूझकर नगर निकाय चुनाव को लटकाए हुए है, जिससे विकास कार्य ठप हैं और अफसरशाही हावी हो गई है। उन्होंने मांग की कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम से कराए जाएं।
प्रदीप वर्मा ने कांग्रेस द्वारा जी-राम-जी योजना के विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह तुष्टीकरण की राजनीति है। उन्होंने कहा कि यह योजना विकसित भारत के संकल्प के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त करने के लिए है।
बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। संचालन जिला महामंत्री संजय साहू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन पहान ने दिया।

Related posts

पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला इकाई द्वारा महिला उद्यमियों के लिए उद्यमी विकास संगोष्ठी का आयोजन

admin

खातियानी लोहार/ लोहरा समाज के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से की मुलाक़ात

admin

चिन्मय विद्यालय मे राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment