नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : केन्द्रीय सरना समिति द्वारा 3 जनवरी से मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के फुटबॉल मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक राम सूर्य सिंह मुंडा, राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ मांझी, कांके विधायक सुरेश बैठा एवं जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
आज का पहला मैच दीपक ब्रदर्स बुढ़मू और लकड़ा ब्रदर्स फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें लकड़ा ब्रदर्स विजेता रहा। दूसरे मुकाबले में मूटरु ब्रदर्स संग्रामपुर और सतियारी टोली के बीच मैच हुआ, जिसमें सतियारी टोली ने जीत दर्ज की। दोनों विजेता टीमों के बीच हुए मुकाबले में सतियारी टोली ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा सहित कई गणमान्य अतिथि व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
