Uncategorized

डाक विभाग की ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता, 31 जनवरी तक प्रविष्टियाँ

नितीश मिश्रा


राँची (ख़बर आजतक) : डाक विभाग, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025–26 के लिए “ढाई आखर – राष्ट्रीय स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में हस्तलिखित पत्र लेखन की परंपरा को बढ़ावा देना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम “मेरे आदर्श को पत्र” रखी गई है। प्रतिभागियों को अपना हस्तलिखित पत्र दी सीपीएमजी , मेघदूत भवन, डोरंडा एच पी ओ बिल्डिंग, डोरंडा, राँची –834001 के नाम भेजना होगा। प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित होगी, जिसमें 18 वर्ष से कम एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी इनलैंड लेटर कार्ड (500 शब्द तक) तथा A4 साइज पेज (1000 शब्द तक) में भाग ले सकते हैं। विजेताओं को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर ₹50,000 तक के नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। सभी प्रविष्टियाँ 31 जनवरी 2026 तक फिलैटेली ब्यूरो, रांची जीपीओ में जमा करनी होंगी।

Related posts

रमा खलखो बनीं झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की नई अध्यक्ष, कांग्रेस परिवार में उत्साह का माहौल

admin

काँके क्षेत्र के सोसो गाँव में सोहराई जतरा आयोजित

admin

राजधानी में बढ़ते अपराध पर झारखंड चैम्बर की चिंता, कड़ी कार्रवाई की माँग

admin

Leave a Comment