लोहरदगा | मीर उबैद उल्लाह | ख़बर आजतक
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने आम उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने की अपील करते हुए सख्त चेतावनी दी है। निगम के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत अप्रैल से दिसंबर 2025 तक राज्यभर में कुल 23,494 परिसरों में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।

निगम की ओर से बताया गया कि बिजली चोरी हुक लगाकर, मीटर बाईपास कर तथा मीटर से छेड़छाड़ जैसे तरीकों से की गई। मुख्यालय स्तर से हर महीने औसतन पांच दिन विशेष जांच अभियान चलाकर चोरी के मामलों को पकड़ा जा रहा है।
बिजली चोरी पकड़े जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज, भारी जुर्माना, बिजली कनेक्शन विच्छेद तथा अधिकतम पांच साल की कैद का प्रावधान है।
निगम ने राज्य के सभी 24 जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, फैक्ट्रियों, छोटे-बड़े दुकानों सहित अन्य परिसरों में होने वाली बिजली चोरी की सूचना देने की अपील की है। उपभोक्ता व्हाट्सएप या मैसेज के माध्यम से जीएम (एंटी पावर थेफ्ट) के मोबाइल नंबर 9431135515 पर पूरा पता लिखकर सूचना भेज सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
निगम ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी से उसे भारी आर्थिक नुकसान होता है, जिसका सीधा असर ईमानदार उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर पड़ता है। इसलिए सभी नागरिक जिम्मेदार बनें, बिजली चोरी न करें और चोरी की सूचना देकर ऊर्जा संरक्षण में सहयोग करें।
